1008 श्रद्धलुओं की दी गई पारस जैन पार्श्वमणि द्वारा रचित कविता



इंदौर-अतिशय तीर्थ नेमावर में धरती के  साक्षात भगवंत सन्त शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्या सागर  महाराज (ससंघ ) के पावन आशीष तले जैन युवा पत्रकार गौरव पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार के द्वारा लिखी गई कविता (जिसको 1008 श्रद्धालुओं को दिया गया)  का विमोचन हर्षोल्लास के वातावरण में   किया  पुलक चेतना मंच परिवार के अध्यक्ष प्रदीप जी जैन बड़जात्या ओर उनकी टीम ओर अमित जैन सोगानी देवेन्द्र जैन रामगंजमंडी ने इस रचना के भेंट कर्ता मधुकांत जोशी रतलाम रहे।
विदित हो कि दिनाक 24 अगस्त 2019 को 21 बसों के माध्यम से पुलक चेतना मंच परिवार के तत्वावधान में 1008 श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति और समर्पण से श्रीफल अर्पण कर निवदन विनती की मंगल चातुर्मास के बाद गुरुदेव के चरण देवी अहिल्या की पावन वसुरधरा धर्म प्राण नगरी इंदौर में पड़े।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.