करैरा-- नगर के मुख्य बाजार कच्ची गली में खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई ,जिसमें दो किराने की दुकानों से सैंपल लिए गए।गौरतलब बात यह है, कि जहां एक ओर खाद्यविभाग की टीम सैंपल ले रही थी तो वही दूसरी ओर बाजार में एक के बाद एक सभी दुकानों के सटर धड़ाधड़ गिरते नजर आए जिसमें किराना दुकानें, होटल, दूध डेयरियां, एवं अन्य खाद्य सामग्री बिक्री करने वाले सभी दुकानदार अपने आप को स्वतः मिलावट खोर समझकर दुकानें बंद करके भागते हुए दिखाई दिए ।जिससे यह सिद्ध होता है कि ये दुकानदार किस प्रकार मिलावटी सामान बेचकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।अब देखना यह है कि क्या खाद्य विभाग के अधिकारी इन मिलावटखोरों को पकड़ने में सफल होते हैं या फिर इनको दूसरे रास्ते से अभयदान देगें जैसा कि अभीतक दिया जाता रहा है।

