महोत्सव : सम्मेद शिखरजी में मनाया जाएगा पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 7 को



मधुबन-तेइसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ  भगवान  के मोक्षकल्याण के अवसर पर 23 किलो का निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा। जैन संस्था भारत वर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी के तत्वाधान में मोक्ष कल्याणक के अवसर पर मधुबन की विशेष तैयारी की जा रही है। देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए विभिन्न स्थानों शिविर लगाया जा रहा है। पारसनाथ पर्वत स्थित स्वर्णभद्र कूट पर चढ़ाया जायेगा। 23 किलो का निर्वाण लाडू, बीस तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि, शाश्वत तीर्थराज, श्री सम्मेदशिखर जी की पावन भूमि पर  23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की टोंक स्वर्णभद्र कूट पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा 23 किलो का निर्वाण लाडू धर्म प्रभावना के साथ समूह तीर्थ श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया जायेगा । वहीं शोभा यात्रा 7 अगस्त को 5 बजे बीसपंथी कोठी से पर्वत स्थित स्वर्णभद्र कूट की ओर गाजे बाजे के साथ लोग प्रस्थान करेंगे तथा टोंक पर श्रीजी का अभिषेक पूजन आदि धार्मिक क्रियाओं के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाकर महोत्सव मनाया जायेगा।
भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस में देश के विभिन्न प्रान्तों से आये जैन यात्री हजारों की संख्या में आते है पारसनाथ पर्वत स्थित भगवान पार्श्वनाथ की  मोक्ष भूमि जिसे स्वर्णभद्र टोंक कहा जाता है पहुंच कर भक्त पूजा अर्चना करते हैं। अपने को धन्य मानते है  भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस पर भक्तो केआई संख्या  प्रतिवर्ष कई गुना बढ़ जाती है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर में बैठकें आयोजित हो रही है। साथ ही तैयारी शुरू हो चुकी है।
            संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.