पोहरी। कलेक्टर अनुग्रहा पी. द्वारा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए विभिन्न विभागों के शासकीय कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में अपने हाथों से गुलाब के फूलों की महकती हुई माला के साथ शॉल, श्रीफल एवं पीपीओ प्रदान कर सम्मानित किया।
विगत अनेक वर्षों से शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरघार में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ राधामोहन वर्मा का निर्धारित कार्यकाल पूर्ण होने पर सर्व प्रथम कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. द्वारा सभी अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समक्ष फूलमाला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने कहा कि सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों के साथ परिवार के सदस्यों को भी साथ होना चाहिए। उपस्थित कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों को बुलाकर कर्मचारियों के साथ खड़ा किया। उनके इस प्रकार के व्यवहार से स्पष्ट हो रहा था, कि जिस कर्मचारी ने अपने संपूर्ण कार्यकाल में परिवार का साथ दिया, सेवानिवृत्ति के समय उनका साथ रहना अपनत्व की भावना को स्पष्ट करने के साथ-साथ मनोवल को शक्ति प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात सेवानिवृत कर्मचारी राधामोहन वर्मा ने कहा कि शासन के नियमानुसार हम सेवानिवृत्त हुए हैं, किन्तु हमारा शिक्षा के प्रति समर्पण का भाव हमेशा ही बना रहेगा। अपितु सेवानिवृत्ति के पश्चात बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षण प्रक्रिया के प्रमुख आयाम एवं गतिविधियों में अधिक समय दिया जा सकेगा। शिक्षा में नवाचार के प्रयोग के लिए भी अधिक समय मिल सकेगा।
सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर, जिला पेंशन अधिकारी नोटिया, सहायक ट्रेजरी ऑफीसर दिव्या चौधरी एवं एटीओ नरेन्द्र कुमार, पोहरी उत्कृष्ट विद्यालय से प्रदीप बाबूजी तथा श्याम बिहारी वर्मा 'सरल' आदि उपस्थित रहे।
विगत अनेक वर्षों से शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरघार में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ राधामोहन वर्मा का निर्धारित कार्यकाल पूर्ण होने पर सर्व प्रथम कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. द्वारा सभी अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समक्ष फूलमाला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने कहा कि सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों के साथ परिवार के सदस्यों को भी साथ होना चाहिए। उपस्थित कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों को बुलाकर कर्मचारियों के साथ खड़ा किया। उनके इस प्रकार के व्यवहार से स्पष्ट हो रहा था, कि जिस कर्मचारी ने अपने संपूर्ण कार्यकाल में परिवार का साथ दिया, सेवानिवृत्ति के समय उनका साथ रहना अपनत्व की भावना को स्पष्ट करने के साथ-साथ मनोवल को शक्ति प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात सेवानिवृत कर्मचारी राधामोहन वर्मा ने कहा कि शासन के नियमानुसार हम सेवानिवृत्त हुए हैं, किन्तु हमारा शिक्षा के प्रति समर्पण का भाव हमेशा ही बना रहेगा। अपितु सेवानिवृत्ति के पश्चात बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षण प्रक्रिया के प्रमुख आयाम एवं गतिविधियों में अधिक समय दिया जा सकेगा। शिक्षा में नवाचार के प्रयोग के लिए भी अधिक समय मिल सकेगा।
सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह के अवसर पर डिप्टी कलेक्टर, जिला पेंशन अधिकारी नोटिया, सहायक ट्रेजरी ऑफीसर दिव्या चौधरी एवं एटीओ नरेन्द्र कुमार, पोहरी उत्कृष्ट विद्यालय से प्रदीप बाबूजी तथा श्याम बिहारी वर्मा 'सरल' आदि उपस्थित रहे।