सांसद केपी यादव द्वारा महिला कलेक्टर को अपशब्द बोलने को लेकर महिला कांग्रेस में सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन



शिवपुरी -महिला कांग्रेस शिवपुरी की जिलाध्यक्ष ऊषा भार्गव के नेतृत्व में आज जिलाधीश कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों द्वारा आज सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन के तत्पश्चात रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर महिलाओं द्वारा ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर पल्लवी जी को सौंपा।

ज्ञापन बताया गया है कि गुना-शिवपुरी के सांसद केपी यादव ने अशोकनगर मुख्यालय पर ज्ञापन देते समय अपर कलेक्टर ज्ञापन लेने आए तब सांसद ने कहा कि कलेक्टर मंजू शर्मा ज्ञापन लेने क्यों नहीं आई। जबकि पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आते थे तब कलेक्टर गांव-गांव पहुंच कर उनके चरण चुम्मन करती थी। यहां ज्ञापन लेने तक नहीं आ पा रही हैं। ज्ञापन बताया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं को शसक्त बनाने के लिए नए-नए कानून बनाए जा रहे हैं एवं नारी सशक्तीकरण की योजनायें चलाई जा रही हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए सांसद केपी यादव महिलाओं के प्रति अपशब्द एवं महिलाओं को शर्मसार करने वाले ब्यान सार्वजनिक रूप से दिए जाना महिलाओं का घोर अपमान हैं। महिला कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम राष्ट्रपति महोदय से मांग की हैं कि देश में महिलाओं के साथ न्याय करते हुए सांसद की शीघ्र सदस्यता से बर्खास्त किए जाने की मांग की हैं। नरवर ब्लॉक अध्यक्ष प्रीति भार्गव ने कहा कि यदि दोषी सांसद के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो हम महिलायें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। ज्ञापन देने वालों में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा भार्गव, पूर्व महिला अध्यक्ष पूनम कुलश्रेष्ठ, पुष्पा वैश्य, अर्चना चतुर्वेदी, राजकुमारी, बीना भदौरिया  ब्लॉक अध्यक्ष शिवपुरी, सोमवती यादव, संजीदा खान, ब्लॉक अध्यक्ष पिछोर आरती त्रिपाठी, सारिका भार्गव, प्रार्थना गुप्ता, बामौरकला ब्ल्ॉाक अध्यक्ष शिवा गुप्ता, पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष सुषमा गोयल, कोलारस जमुना योगी, दिनारा ब्लॉक अध्यक्ष छाया कुशवाह, बैराड़ ब्लॉक अध्यक्ष अर्चना गोयल, खोड़ ओमवती रजक, करैरा ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नीराजा परमार, सुशीला जाटव, कुसुम नामदेव, अनीता चौधरी, ज्योति, ममता खटीक आदि शामिल थी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.