इंदौर-वर्तमान के वर्धमान कहे जाने वाले आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के दर्शनार्थ लोकसभा अध्यक्ष *ओम बिरला 29 अगस्त को मध्यप्रदेश के नर्मदा नदी के तट पर स्थित नेमावर तीर्थ पहुँचकर अपनी श्रद्धाभक्ति के साथ विनयांजलि अर्पित करेंगे।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बिरला आचार्य श्रीजी के जबलपुर प्रवास के दौरान जी॰एम॰ए॰ कोटा के अध्यक्ष एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन (मड़िया )के साथ प्रथम बार आचार्यश्री के दर्शनार्थ दयोदय तीर्थ पहुँचे थे जहाँ उन्होंने आचार्यश्री संघ से राष्ट्र की सेवा का आशीर्वाद ग्रहण किया था उसी आशीर्वाद के फलस्वरूप बिरला आज देश की सर्व्वोच पंचायत लोकसभा के अध्यक्ष का बख़ूबी दायित्व निभा रहे है।*
पूर्व में आचार्य श्री से हुई थी चर्चा-आचार्यश्री जी ने बिरला से चर्चा करते हुए कहा था कि भारत में वर्षा के जल को बनाये रखने और धरती में जल को बनाए रखने के लिये नदियों को जोड़ेने की आवश्यकता है जिस पर कार्य किया जाना चाहिये ऐसा करने से खेती,पशु,पक्षी और मनुष्य सभी को पर्याप्त पानी मिल सकेगा और वर्षा से जो जल व्यर्थ बह जाता हे उसे अक्षुण रखा जा सकेगा ।
आचार्यश्री जी ने उस दौरान बिरला से कहा था कि विश्व में भारत ही शाकाहार के लिये जाना जाता है और यही हमारी पहचान है जिसे सुरक्षित रखने की आवश्यकता है विश्व के कई देश शाकाहार को मानने लगे है और भारत को भी इसी कारण से समस्त विश्व विश्वगुरु मानेगा।
लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा के मुख्यसंयोजक राकेश जैन मड़िया ने बताया कि इस यात्रा में उनके अलावा इंदौर के सांसद शंकर लालवानी,पूर्व विधायक हीरा लाल नागर, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा उपस्थित रहेंगे।
इससे पूर्व मुख्यसंयोजक राकेश जैन मड़िया,पूर्व विधायक नागर एवं विशाल शर्मा विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा कोटा स्थित एयरपोर्ट से गुरुवार को प्रातः साढे 10 बजे इंदौर के रवाना होंगे।
इंदौर में लोकसभा अध्यक्ष बिरला के साथ इसी हेलीकॉप्टर से नेमावर पहुंचेंगे।
मुख्यसंयोजक राकेश जैन के अनुसार गुरुजी के दर्शन के लिए गुरुवार का दिवस श्रेष्ठ है।अतः गुरुजी का आशीर्वाद पाने की आस में हम गुरुवार को गुरु चरणों में रहेंगे।
*संकलन :-राष्ट्रीय संवाद दाता पारस जैन "पार्श्वमणि पत्रकार कोटा (राज)*
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बिरला आचार्य श्रीजी के जबलपुर प्रवास के दौरान जी॰एम॰ए॰ कोटा के अध्यक्ष एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन (मड़िया )के साथ प्रथम बार आचार्यश्री के दर्शनार्थ दयोदय तीर्थ पहुँचे थे जहाँ उन्होंने आचार्यश्री संघ से राष्ट्र की सेवा का आशीर्वाद ग्रहण किया था उसी आशीर्वाद के फलस्वरूप बिरला आज देश की सर्व्वोच पंचायत लोकसभा के अध्यक्ष का बख़ूबी दायित्व निभा रहे है।*
पूर्व में आचार्य श्री से हुई थी चर्चा-आचार्यश्री जी ने बिरला से चर्चा करते हुए कहा था कि भारत में वर्षा के जल को बनाये रखने और धरती में जल को बनाए रखने के लिये नदियों को जोड़ेने की आवश्यकता है जिस पर कार्य किया जाना चाहिये ऐसा करने से खेती,पशु,पक्षी और मनुष्य सभी को पर्याप्त पानी मिल सकेगा और वर्षा से जो जल व्यर्थ बह जाता हे उसे अक्षुण रखा जा सकेगा ।
आचार्यश्री जी ने उस दौरान बिरला से कहा था कि विश्व में भारत ही शाकाहार के लिये जाना जाता है और यही हमारी पहचान है जिसे सुरक्षित रखने की आवश्यकता है विश्व के कई देश शाकाहार को मानने लगे है और भारत को भी इसी कारण से समस्त विश्व विश्वगुरु मानेगा।
लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा के मुख्यसंयोजक राकेश जैन मड़िया ने बताया कि इस यात्रा में उनके अलावा इंदौर के सांसद शंकर लालवानी,पूर्व विधायक हीरा लाल नागर, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा उपस्थित रहेंगे।
इससे पूर्व मुख्यसंयोजक राकेश जैन मड़िया,पूर्व विधायक नागर एवं विशाल शर्मा विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा कोटा स्थित एयरपोर्ट से गुरुवार को प्रातः साढे 10 बजे इंदौर के रवाना होंगे।
इंदौर में लोकसभा अध्यक्ष बिरला के साथ इसी हेलीकॉप्टर से नेमावर पहुंचेंगे।
मुख्यसंयोजक राकेश जैन के अनुसार गुरुजी के दर्शन के लिए गुरुवार का दिवस श्रेष्ठ है।अतः गुरुजी का आशीर्वाद पाने की आस में हम गुरुवार को गुरु चरणों में रहेंगे।
*संकलन :-राष्ट्रीय संवाद दाता पारस जैन "पार्श्वमणि पत्रकार कोटा (राज)*

