शिवपुरी- शिवपुरी जिले को फिर से हरा भरा बनने के लिए मदद बैंक की मदद से पौधरोपण महायज्ञ द्वारा पौधरोपण किये जा रहे है।
शासकीय हाई स्कूल रायश्री में शिक्षकगणों,बालक-बालिकाओं के साथ वही पौधरोपण उत्सव ओर सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
विगत वर्ष भी इस विद्यालय पर पौधे लगाये गये थे जो 100 फीसदी सुरक्षित है।ट्रीगार्ड व झाड़ियों से इन्हें ढका गया है जो पोधो की ढाल बने हुये है।खूबसूरत बात यह है कि इन पोधो को पालने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय प्राचार्य श्रीमती साधना बेस के अलावा शिक्षकीय स्टाफ ,बच्चो ने तो ली ही है साथ ही मंदिर पर रहने बाले बाबा रतन बल्लभ शर्मा जी ने भी ली जो झाडियो से उन्हें संरक्षित करने के अलावा गर्मियों में पानी भी देते है।
शासकीय हाई स्कूल रायश्री में शिक्षकगणों,बालक-बालिकाओं के साथ वही पौधरोपण उत्सव ओर सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
विगत वर्ष भी इस विद्यालय पर पौधे लगाये गये थे जो 100 फीसदी सुरक्षित है।ट्रीगार्ड व झाड़ियों से इन्हें ढका गया है जो पोधो की ढाल बने हुये है।खूबसूरत बात यह है कि इन पोधो को पालने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय प्राचार्य श्रीमती साधना बेस के अलावा शिक्षकीय स्टाफ ,बच्चो ने तो ली ही है साथ ही मंदिर पर रहने बाले बाबा रतन बल्लभ शर्मा जी ने भी ली जो झाडियो से उन्हें संरक्षित करने के अलावा गर्मियों में पानी भी देते है।