सवाई माधोपुर-आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में गिरनार गौरव आचार्य श्री निर्मल सागरजी महाराज की शिष्या भारत गौरव गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी की संघस्थ आर्यिका प्रज्ञा पद्मिनी आर्यिका श्री विज्ञमति माताजी ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपनी शक्ति के अनुसार बिना अभिमान एवं प्रदर्शन के पवित्र मन से पूजा, दान, त्याग व तपस्या करनी चाहिए, तब ही दान-धर्म की सार्थकता है। उन्होंने निग्रंथ गुरू के उपदेश को मन में उतारने, मायाचारी से दूर रहने एवं धर्म में प्रदर्शन नहीं करने के लिए भक्तो को प्रेरित किया। प्रवचनोपरांत सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान मंचासीन आर्यिका श्री विदितमति माताजी के निर्देशन में प्रश्नमंच भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। धर्मसभा में श्रावक-श्राविकाओं ने आर्यिका की अमृतवाणी का विनयपूर्वक श्रवण कर धर्म लाभ लिया। वर्षायोग समिति के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि आर्यिका संघ के सानिध्य में चातुर्मास के दौरान स्वर्ण विशुद्ध वर्षायोग समिति के पदाधिकारियों के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति व जैनागम के अनुसार धर्म प्रभावनापूर्वक आयोजित होने वाले धार्मिक, प्रेरणास्पद एवं आकर्षक कार्यक्रमों की पत्रिका का विमोचन उपस्थित समाजजनों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच किया गया। वर्षायोग समिति के स्वागताध्यक्ष मोहनलाल कासलीवाल ने सभी को सुनियोजित कार्यक्रमों को ऐतिहासिक व स्मरणीय बनाने का समाजजनों से आह्वान किया।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी

