योगेन्द्र जैन पोहरी-मध्यप्रदेश में सरकार बदली तो नियम बदल गए। सरकार की योजना का लाभ आम जनता को मिल रहा या नही इस लिए 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने आपकी
सरकार आपके द्वार कार्यकम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी व कर्मचारियो के साथ जनप्रतिनिधियो के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जाता है ।लेकिन शिविर से पहले ही कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में पुहचकर जनता की वर्षों पुरानी समस्या जो जनता चिल्ला कर भी पूरा नही कर पाती वो हो जाती है लेकिन वो भी कुछ दिनों के लिया। ऐसा ही नजारा आपको 24 अगस्त को पोहरी विधानसभा के ग्राम बमरा में देखने को मिलेगी ।इन ग्रामीणों क्षेत्रों में वर्षी से ट्रांफार्मर खराब डाले हुए हैं इसके बाद भी विधुत विभाग के अधिकरी व कर्मचारी सो रहे है लेकिन जब 24 अगस्त के कार्यक्रम की जानकरी लगी तो जेई साहव के साथ पूरा आमला जाग सा गया लेकिन कुछ दिनों के लिए जहाँ पर ट्रांसफार्मर बदले है उन ग्रामीणों के लिए खुशी की बात तो है ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत विभाग की समस्याओं का अंबार है लेकिन सुने वाला कोई नही है बहुत दिनों बाद तो ग्रामीण क्षेत्र की जनता अधिकारियो के दर्शन करेगी।ग्रामीण क्षेत्रों में खपत से ज्यादा बिल आ रहे है मीटर चालू होने के बाद भी आंकलित खपत दी जा रही है अब तो विधुत विभाग के जेई साहव पोहरी तो नए फरमान जारी कर दी है कि पोहरी नगर में सभी पुराने मीटर बदलकर नए मीटर लगाए जाएंगे जब उपभोक्ता का मीटर सही है तो फिर क्योंकि उपभोक्ता पर डाल जा रहा है जब जनता इस बारे में कर्मचारी से पुहचती है तो उनका कहना है कि यहां सब सरकार बदलवा रही है सभी मीटर बदलने का ऊपर से फरमान मिला है ।एक और सरकार जनता को बिल कम करने की बात बोल रही है वही अधिकारी अपनी मनमानी से जनता और बुझ डालने में लगे हुई है ।
ग्राम बमरा ने जिस प्रकार से कर्मचारी व अधिकरी शिविर से पहले समस्याओं का निराकरण मौके पर कर रहे है जिसे कोई कल शिकायत शिविर में विधुत विभाग की ग्रामीण क्षेत्र की जनता न करे। इस लिया साहब के साथ पूरा अमला वहां पर लगा हुआ है।
सरकार की मंशा तो जनता को सुविधा का लाभ मिले।लेकिन सरकार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर की बात सुनते ही विधुत विभाग के अधिकारी घूमने लगे है। विधुत विभाग के इन अधिकारी महोदय को कलेक्टर तक का भय नहीं है वो कागजी खानापूर्ति के लिए शिविर से पहले तैयारी कर रहे है।लेकिन बमरा के आस पास के क्षेत्र की जनता विधुत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी के मनमानी से परेशान है अब देखना होगा कि कल।शिकायत के बाद इन अधिकारी के खिलाफ कलेक्टर मेडम कार्रवाई करेगी या ऊंची पुहंच के चलते शांत रहकर खाना पूर्ति करेगी।
सरकार आपके द्वार कार्यकम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी व कर्मचारियो के साथ जनप्रतिनिधियो के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जाता है ।लेकिन शिविर से पहले ही कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में पुहचकर जनता की वर्षों पुरानी समस्या जो जनता चिल्ला कर भी पूरा नही कर पाती वो हो जाती है लेकिन वो भी कुछ दिनों के लिया। ऐसा ही नजारा आपको 24 अगस्त को पोहरी विधानसभा के ग्राम बमरा में देखने को मिलेगी ।इन ग्रामीणों क्षेत्रों में वर्षी से ट्रांफार्मर खराब डाले हुए हैं इसके बाद भी विधुत विभाग के अधिकरी व कर्मचारी सो रहे है लेकिन जब 24 अगस्त के कार्यक्रम की जानकरी लगी तो जेई साहव के साथ पूरा आमला जाग सा गया लेकिन कुछ दिनों के लिए जहाँ पर ट्रांसफार्मर बदले है उन ग्रामीणों के लिए खुशी की बात तो है ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत विभाग की समस्याओं का अंबार है लेकिन सुने वाला कोई नही है बहुत दिनों बाद तो ग्रामीण क्षेत्र की जनता अधिकारियो के दर्शन करेगी।ग्रामीण क्षेत्रों में खपत से ज्यादा बिल आ रहे है मीटर चालू होने के बाद भी आंकलित खपत दी जा रही है अब तो विधुत विभाग के जेई साहव पोहरी तो नए फरमान जारी कर दी है कि पोहरी नगर में सभी पुराने मीटर बदलकर नए मीटर लगाए जाएंगे जब उपभोक्ता का मीटर सही है तो फिर क्योंकि उपभोक्ता पर डाल जा रहा है जब जनता इस बारे में कर्मचारी से पुहचती है तो उनका कहना है कि यहां सब सरकार बदलवा रही है सभी मीटर बदलने का ऊपर से फरमान मिला है ।एक और सरकार जनता को बिल कम करने की बात बोल रही है वही अधिकारी अपनी मनमानी से जनता और बुझ डालने में लगे हुई है ।
ग्राम बमरा ने जिस प्रकार से कर्मचारी व अधिकरी शिविर से पहले समस्याओं का निराकरण मौके पर कर रहे है जिसे कोई कल शिकायत शिविर में विधुत विभाग की ग्रामीण क्षेत्र की जनता न करे। इस लिया साहब के साथ पूरा अमला वहां पर लगा हुआ है।
सरकार की मंशा तो जनता को सुविधा का लाभ मिले।लेकिन सरकार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर की बात सुनते ही विधुत विभाग के अधिकारी घूमने लगे है। विधुत विभाग के इन अधिकारी महोदय को कलेक्टर तक का भय नहीं है वो कागजी खानापूर्ति के लिए शिविर से पहले तैयारी कर रहे है।लेकिन बमरा के आस पास के क्षेत्र की जनता विधुत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी के मनमानी से परेशान है अब देखना होगा कि कल।शिकायत के बाद इन अधिकारी के खिलाफ कलेक्टर मेडम कार्रवाई करेगी या ऊंची पुहंच के चलते शांत रहकर खाना पूर्ति करेगी।

