योगेन्द्र जैन पोहरी-मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा जनता की समस्याओ का निराकरण करने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया रहा है। इस कार्यक्रम अंतर्गत पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बमरा में आयोजित कार्यक्रम में जब जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर पुहंचे तभी एक बुजुर्ग महिला को पेंशन न मिलने की शिकायत प्रभारी मंत्री से की गयी तब मौके पर ही प्रभारी मंत्री तोमर ने ग्राम पंचायत सचिव को बुलाकर फटकार लगाई एव सचिव से लेकर पोहरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मौके पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि महिला की सुनवाई तत्काल होनी चाहिए इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री।
