योगेन्द्र जैन पोहरी- मध्यप्रदेश में 24 घन्टे में कांग्रेस पार्टी में एक बड़ा उल्टा फेर हो सकता है। कुछ दिनों से मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ के लिए चल रही लड़ाई ने आज एक नया मोड़ ले लिया है सूत्र की माने तो पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी को अल्टीमेटम देते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की बात बोली है।
मध्य प्रदेश के नए पीसीसी चीफ के लिए जद्दोजहद जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोनिया गांधी को अल्टमेटम दिया है। पीसीसी चीफ नहीं बनाए जाने पर पार्टी छोड़ने तक की धमकी दी गई है।
मध्य प्रदेश के नए पीसीसी चीफ के लिए जद्दोजहद जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोनिया गांधी को अल्टमेटम दिया है। पीसीसी चीफ नहीं बनाए जाने पर पार्टी छोड़ने तक की धमकी दी गई है।
बता दें हाल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिल्ली निवास पर एमपी पीसीसी अध्यक्ष के लिए कई नेताओं के साथ सोनिया की लंबी चर्चा हुई थी। चर्चा के बाद ऐलान किया गया था कि अब एमपी पीसीसी अध्यक्ष के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
जल्द नए नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। पीसीसी अध्यक्ष की रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी चल रहा है। लंबे समय से सिंधिया के कार्यकर्ता और समर्थकों ने सिंधिया को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग कर रहे हैं। बहरहाल अब निगाहें हाईकमान के आदेश पर हैं, कि वो किस नाम पर सहमति देते हैं।
बोले मंत्री जीतू पटवारी-जब मीडिया में सिंधिया के इस्तीफा की बात सामने आई तो मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आपको अपनी भावना व्यक्त करने का अधिकारी है अध्यक्ष पद के लिए वही व्यक्ति होगा जो कार्यकर्तो एव जनता के बीच रहे।। एव प्रदेश की मूल विचाराधारा जन जन तक पुहचाने वाला होगा नया प्रदेश अध्यक्ष।

