शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती वर्ष 2019 की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद समाज की वार्षिक आमसभा एवं समाज के नवीन अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आवश्यक बैठक सोमवार को मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई। यहां समाज की आमसभा में जहां एक ओर वर्ष 2019 का आय-व्यौरा समाजजनों के बीच प्रस्तुति होकर उसे पारित किया गया तो वहीं दूसरी ओर समाज के नवीन अध्यक्ष 2020 के लिए गौरव सिंघल, विमल जैन मामा व मनीष बंसल के रूप में सामने आए जिस पर इन उम्मीदवारों में से किसी एक को सर्वानुमति के रूप में चुनने को लेकर चर्चा की गई। लेकिन समाजजनों द्वारा अध्यक्ष पद के लिए किसी एक व्यक्ति पर सहमति नहीं बन सकी जिस पर समाज के सभापति एवं निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि समाज द्वारा जब सहमति ना बन सके तो चुनावी प्रक्रिया पद्वति के माध्यम से समाज के अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाना तय है। इसे लेकर आगामी 2 अक्टूबर को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के चुनाव कराकर नवीन अध्यक्ष को चुना जाएगा। इस चुनावी प्रक्रिया में सभी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया से नवीन अध्यक्ष का मनोनयन किया जा सके।

