शिवपुरी-मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा वर्ष 2020 के लिए नवीन अध्यक्ष पर जब सहमति नहीं बनी तो यहां अध्यक्ष पद के लिए समाज के विमल जैन मामा, गौरव सिंघल (पोहरी वाले) व मनीष बंसल के नाम प्रमुखता से लिए गए और यही चुनावी प्रक्रिया में आगामी 2 अक्टूबर को शामिल होंगें जिनके लिए समाजजन मतदान कर अध्यक्ष पद के लिए अपना मतदान कर चुनेंगें। यहां खबर मिली है कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नवीन अध्यक्ष के रूप में गौरव सिंघल (पोहरी वाले) को समाज का समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है। जब इस संबंध में कई समाजजनों से चर्चा की गई तो उन्हेांने दबी जुबान से यह स्वीकार किया कि वैश्य समाज की सबसे बड़ी संस्था वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष का दायित्व वर्तमान गौरव सिंघल संभाल रहे है और गौरव ने अपने कार्यकाल में समाजजनों को जोड़ने का अनुकरणीय कार्य है इसके अलावा समाज ही नहीं बल्कि अन्य समाजों में भी गौरव का परिचय किसी का मोहताज नहीं। प्रतिवर्ष अपने निवास स्थान के समीप मंदिर पर विशाल अन्नकूट का आयोजन शहर में चर्चा का विषय रहता है और यहां समाजजनों के अतिरिक्त अन्य समाजजन भी अन्नकूट ग्र्रहण करने आते है। जब गर्मी के मौसम में राहगीरों को प्यास सताती है तब भी गौरव सिंघल द्वारा समाज में आगे बढ़कर आते हुए नि:शुल्क प्याऊ की स्थापना में अग्रणीय रूप से भूमिका निभाई जाती है। इसके अलावा समाज का वह वर्ग जहां वह आर्थिक रूप से अपने आपको कमजोर आंकता है उनका मनोबल बढ़ाने का काम भी गौरव सिंघल द्वारा किया गया और वह समाज के हरेक तबके साथ मिलकर कार्य करने में अग्रणीय रहे साथ ही समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान हो या फिर समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर कोई पहल इन सभी कार्यों में गौरव सिंघल की बढ़ती लोकप्रियता ही उन्हें आगामी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का भावी अध्यक्ष के रूप में निरूपित करने के लिए लोगों में सब दूर चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं स्वयं गौरव सिंघल द्वारा समाजजनों से अपील की गई है कि आगामी 2 अक्टूबर को जब समाज के नवीन अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाए तो समाज ऐसे व्यक्ति को चुनें जो सभी के बीच का हो, मिलनसार व्यक्तित्व, समाज के विकास की सोच को परिलक्षित करता हो, सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रूप से भागीदारी एवं धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले साथ ही समाज के हर सुख-दु:ख में शामिल हो, समाज के लिए हर कदम तैयार रहकर समाज के विकास को लेकर वह सभी के साथ मिलकर कार्य करें और ऐसे व्यक्ति का निर्वाचन ही समाज को नई ऊचांईयों पर ले जाने का कार्य करेगा

