परम पूजनीया गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी ससंघ के प्रचार प्रसार व सेवा में संलग्न अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी को आज सवाईमाधोपुर में सम्मानित किया गया। अभिषेक द्वारा निरतंर सन्तो के प्रवचन विहार आहार की सूचना प्रेषित की जाती है साथ ही गुरु माँ विशुद्वमति माताजी स्वर्ण जयन्ती महोत्सव का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर भली भांति किया निश्चित रूप से अभिषेक जैन समाज के लिये मिसाल है
बहुत बहुत स्वागत अभिनदन आभार
बहुत बहुत स्वागत अभिनदन आभार

