तिजारा में दो दिवसीय राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी आज से



तिजारा- कस्बा स्थित श्री चन्द्रप्रभु दिगंबर जैन देहरा मंदिर में 23 व 24 अक्टूबर काे राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी का आयोजन आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के सानिध्य में हाेगा। संगोष्ठी का विषय आचार्य शांति सागर जी छाणी की परम्परा का देश, समाज व संस्कृति के विकास में योगदान रखा गया है। देहरा मंदिर कमेटी के मंत्री अंशुल जैन ने बताया कि संगोष्ठी में देशभर से विद्वान भाग लेने तिजारा आ रहे हैं। 20 वीं सदी के आचार्य शांतिसागर जी छाणी की परम्परा का साहित्य व समाज से संबंध में योगदान पर सामाजिक समुन्नति के नए आयाम संगोष्ठी के माध्यम से उजागर हो सकेंगे। इसमें प्रख्यात मनीषी डॉ. श्रीयांश कुमार जैन बडौत, डॉ. शीतल चन्द जैन, डॉ. जयकुमार जैन, डॉ. श्रीयांश चन्द जैन जयपुर, डॉ. कमलेश कुमार जैन व डॉ. वीर जैन सहित अनेक लाेग भाग लेंगे।
     संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.