योगेन्द्र जैन पोहरी-जी हाँ अपने सही सुना। जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में सत्ता बदली अधिकारियो के सुर में भी बदलाव आ गया है पोहरी क्षेत्र में अब अपराधी नही जनता पुलिस के निशाने में है इस लिए आए दिन गरीब जनता को परेशान करने में पुलिस कर्मी लगा हुए है ऐसा एक दो बार नही रोज पोहरी क्षेत्र में होने लगा है ।
जबकि पोहरी क्षेत्र में खुलेआम सट्टा, नाशे का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी तराखि पर है लेकिन इन अपराधियो पर ध्यान कम जनता को परेशान करने में ज्यादा दिया जा रहा है लेकिन पोहरी क्षेत्र में जिस प्रकार सरकार बदली अधिकारी व कर्मचारियो भी खुलेआम जनता को परेशान करने में लगे हुए है पोहरी क्षेत्र में 11.30 मिनिट की घटना है एक व्यक्ति मंदिर से सुंदर कांड का पाठ कर अपने घर जा रहा था तभी डायल 100 द्वारा स्टेट बैंक पर उसे पकड़ लिया गया जबकि युवक ने अपने सभी दस्तावजे आधार कार्ड वोटर कार्ड तक पुलिस कर्मियो को दिखाने के बाद भी युवक को 2 घंटे तक परेशान किया गया।इसी प्रकार के बहुत से मामले पूर्व में भी घटित हो चुके है लेकिन जनता को परेशान करने का सिलसिला अभी भी जारी है
जबकि पोहरी क्षेत्र में खुलेआम सट्टा, नाशे का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी तराखि पर है लेकिन इन अपराधियो पर ध्यान कम जनता को परेशान करने में ज्यादा दिया जा रहा है लेकिन पोहरी क्षेत्र में जिस प्रकार सरकार बदली अधिकारी व कर्मचारियो भी खुलेआम जनता को परेशान करने में लगे हुए है पोहरी क्षेत्र में 11.30 मिनिट की घटना है एक व्यक्ति मंदिर से सुंदर कांड का पाठ कर अपने घर जा रहा था तभी डायल 100 द्वारा स्टेट बैंक पर उसे पकड़ लिया गया जबकि युवक ने अपने सभी दस्तावजे आधार कार्ड वोटर कार्ड तक पुलिस कर्मियो को दिखाने के बाद भी युवक को 2 घंटे तक परेशान किया गया।इसी प्रकार के बहुत से मामले पूर्व में भी घटित हो चुके है लेकिन जनता को परेशान करने का सिलसिला अभी भी जारी है
पूर्व में हुई चोरियो का आज तक पता नही चला-पोहरी क्षेत्र में जनता को जिस प्रकार से परेशान करने में पुलिस लगी हुई है यदि उस काम को अपराधियो को पकड़ने में लगती तो बहुत सी चोरियो के चोर आज पकड़ में होते और गरीब लोगों को उनका समान मिल जाता।पोहरी नगर में एक वर्ष भी पूर्व बैंक कर्मी के घर पर डकैती का आज तक कोई सुराग नही लगा है जबकि पूर्व बैंक कर्मी का लाखो का माल ले उड़े लेकिन जनता को परेशान करने से समय मिलेगा तभी तो चोरों को पकड़ने के लिए समय मिल पाएगा
दूसरा मामला किराना व्यापारी के घर भी पीछे की खिड़की तोड़ लाखो रुपए का सामान ले उड़े लेकिन वो भी चोरी ठंडे बस्ते में डाली हुई है ऐसी दर्जनों चोरियो का आज तक कोई सुराग पोहरी पुलिस नही लगा पाई है जबकि जनता को परेशान करने में लगाएं हुए है
दूसरा मामला किराना व्यापारी के घर भी पीछे की खिड़की तोड़ लाखो रुपए का सामान ले उड़े लेकिन वो भी चोरी ठंडे बस्ते में डाली हुई है ऐसी दर्जनों चोरियो का आज तक कोई सुराग पोहरी पुलिस नही लगा पाई है जबकि जनता को परेशान करने में लगाएं हुए है

