सागवाड़ा-आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ने शुक्रवार को ऋषभ वाटिका स्थित समवशरण सभागार में प्रवचन में कहा कि चरित्र, संस्कार व ज्ञान के साथ गंभीर चिंतन सफलता देता है और योजनाबद्ध कार्यों के परिणाम अच्छे प्राप्त होते हैं। इसलिए जीवन में हताश तथा निराश होने के बजाए सदैव आशान्वित होकर कर्मशील रहना बहुत जरूरी है।
आर्थिक सामथ्र्य एवं क्षमता कम होने के बाद भी जिनका हौसला बुलंद होता है वे अपनी मंजिल तथा वांछित परिणामों को जरूर प्राप्त कर लेते हैं। सीताराम आश्रम जेठाना के मोतीराम पुरोहित के साथ ग्रामीणों ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। प्रवचन से पूर्व आचार्य ने वाटिका के सामने स्थित बरगद के पेड़ के नीचे ध्यान किया। आचार्य की ध्यान साधना को देखते हुए आसपास के आदिवासी भाइयों ने पिछले एक माह से रास्ते में पड़े पेड़ की शाखाओं को हटाकर जयकारा के साथ आचार्य एवं संघ का वंदन किया। सकल दशा हुम्मड़ दिगंबर जैन समाज सागवाड़ा के सेठ दिलीप कुमार नोगमिया ने बताया कि आचार्य की प्रेरणा से महाराष्ट्र के सांगली और अंकलीकर में बाढ़ पीडि़तों को समाज द्वारा एक लाख 51 रुपये, फलौज गांव में संचालित मूक बधिर बच्चों की संस्था को एक लाख रुपए तथा जोधपुर में संचालित विकलांग बच्चों की संस्था को एक लाख इक्कीस हजार रुपया और श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन संस्कृत महाविद्यालय एवं हाई स्कूल सिद्धक्षेत्र अहारजी टीकमगढ़ मध्यप्रदेश को इक्यावन हजार की सहायता की।
पंच कल्याणक महोत्सव का भूमि पूजन हुआ
: सन्मति समवशरण ऋषभ वाटिका में आचार्य के सानिध्य में आगामी 20 से 25 नवंबर को होने वाले भगवान शांतिनाथ जैन मंदिर के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के पांडाल, मंच और भगवान की प्रतिष्ठा विराजमान की वेदी स्थल के लिए भूमि पूजन हुआ। प्रतिष्ठाचार्य भागचंद जैन धरियावद ने विधि विधान से भूमि पूजन किया। इस दौरान मुख्य सौधर्म इंद्र , प्रतिष्ठा समिति उपाध्यक्ष, महामंत्री कोषाध्यक्ष, शांतिनाथ मंदिर कमेटी अध्यक्ष आदि मौजूद थे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
आर्थिक सामथ्र्य एवं क्षमता कम होने के बाद भी जिनका हौसला बुलंद होता है वे अपनी मंजिल तथा वांछित परिणामों को जरूर प्राप्त कर लेते हैं। सीताराम आश्रम जेठाना के मोतीराम पुरोहित के साथ ग्रामीणों ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। प्रवचन से पूर्व आचार्य ने वाटिका के सामने स्थित बरगद के पेड़ के नीचे ध्यान किया। आचार्य की ध्यान साधना को देखते हुए आसपास के आदिवासी भाइयों ने पिछले एक माह से रास्ते में पड़े पेड़ की शाखाओं को हटाकर जयकारा के साथ आचार्य एवं संघ का वंदन किया। सकल दशा हुम्मड़ दिगंबर जैन समाज सागवाड़ा के सेठ दिलीप कुमार नोगमिया ने बताया कि आचार्य की प्रेरणा से महाराष्ट्र के सांगली और अंकलीकर में बाढ़ पीडि़तों को समाज द्वारा एक लाख 51 रुपये, फलौज गांव में संचालित मूक बधिर बच्चों की संस्था को एक लाख रुपए तथा जोधपुर में संचालित विकलांग बच्चों की संस्था को एक लाख इक्कीस हजार रुपया और श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन संस्कृत महाविद्यालय एवं हाई स्कूल सिद्धक्षेत्र अहारजी टीकमगढ़ मध्यप्रदेश को इक्यावन हजार की सहायता की।
पंच कल्याणक महोत्सव का भूमि पूजन हुआ
: सन्मति समवशरण ऋषभ वाटिका में आचार्य के सानिध्य में आगामी 20 से 25 नवंबर को होने वाले भगवान शांतिनाथ जैन मंदिर के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के पांडाल, मंच और भगवान की प्रतिष्ठा विराजमान की वेदी स्थल के लिए भूमि पूजन हुआ। प्रतिष्ठाचार्य भागचंद जैन धरियावद ने विधि विधान से भूमि पूजन किया। इस दौरान मुख्य सौधर्म इंद्र , प्रतिष्ठा समिति उपाध्यक्ष, महामंत्री कोषाध्यक्ष, शांतिनाथ मंदिर कमेटी अध्यक्ष आदि मौजूद थे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

