इंदौर- रंगशाला संगीत नृत्य नाट्य अकेडमी का शरद पूर्णिमा के महा महोत्सव के पावन अवसर पर शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी पर भगवान नेमिनाथ की जीवन गाथा का महा मंचन किया गया "विरह और वैराग्य "की इस गाथा में भगवान नेमिनाथ की तपस्वी जीवन यात्रा राजुल के विरह का मार्मिक मंचन किया गया ।* *आयोजन समिति दिल्ली द्वारा दिल्ली से श्री पवन जी गोधा साहब एम,. के.जैन साहब प्रियांशु जैन इंदौर से नमित जी सोगानी इंदौर से व समस्त कमेटी की तरफ से इस महा मंचन का समायोजन श्री सम्मेद शिखरजी में किया गया 4108 धार्मिक बंधुओं की यात्रा देव शास्त्र गुरु के परम भक्त व्यवहार कुशल प्रभाव शाली व्यक्तिव के धनी हर दिल अजीज श्रदेय श्रीमान पवन जी गोधा देहली व कमेटी द्वारा आयोजित की जोकि बहुत ही सुनियोजित तरीके से संपन्न हुई । जिसकी याद श्रद्धालुओं के लिए अदभुत अविस्मरणीय अलौकिक यादगार बन गई। रंगशाला एकेडमी इंदौर की ओर से श्रीमती साधना मदावत के निर्देशन में भगवान नेमिनाथ की जीवन की महागाथा का भाव पूर्ण महामंचन किया गया । एक एक किरदार द्वारा जो अभिनय किया गया देखते ही बनता था। समस्त आयोजन का लाइव प्रसारण पारस चैनल के माध्यम से पूरे 125 देशों में किया गया*जिसे श्रद्धालुओं ने दिल से सराहा ।*
*जिसमें भूमिकाओं को जीवंत किया , श्री महावीर जी काला दीपक जैन निकिता प्रज्ञा दोषी जया, श्रीमती मधु वेद अनिता गंगवाल इलैशा जैन हिमांकिजैन प्रथम जैन अनुज जैन परखजैन लवीना खुशबु मुस्कान*
*मंच पार्श्व में , श्री अनूप जी मादावत मनीष जी काला अरुण जी जैन*
*हीरा सेठी मनोज काला इत्यादि ने इस महामन्चन को सफल एवम अविस्मरणीय बना दिया।*
*प्रस्तुति :- राष्ट्रीय संवाद दाता पारस जैन "पार्श्वमणि",पत्रकार कोटा*
*जिसमें भूमिकाओं को जीवंत किया , श्री महावीर जी काला दीपक जैन निकिता प्रज्ञा दोषी जया, श्रीमती मधु वेद अनिता गंगवाल इलैशा जैन हिमांकिजैन प्रथम जैन अनुज जैन परखजैन लवीना खुशबु मुस्कान*
*मंच पार्श्व में , श्री अनूप जी मादावत मनीष जी काला अरुण जी जैन*
*हीरा सेठी मनोज काला इत्यादि ने इस महामन्चन को सफल एवम अविस्मरणीय बना दिया।*
*प्रस्तुति :- राष्ट्रीय संवाद दाता पारस जैन "पार्श्वमणि",पत्रकार कोटा*