कामा (राज) राणा प्रताप मीरा ओर पन्ना धाय के तप त्याग और साधना की पावन वसुन्धरा राजस्थान की पवित्र पावन नगरी कामा में*
अखिल भारतवर्षीय जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदय भान जैन की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद जैन तिजारिया जयपुर ने कामां निवासी *देव शास्त्र गुरु के परम भक्त व्यवहार कुशल प्रभाव शाली श्री संजय जैन बड़जात्या को जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री पद पर नियुक्त किया है ।*
गत दिनों कामां में आयोजित विनीत सागर महाराज के पिच्छिका परिवर्तन समारोह में स्वयं रमेश तिजारिया, दिलीप जैन प्रदेशाध्यक्ष युवा परिषद ने नियुक्ति पत्र बड़जात्या को समर्पित किया और कहा कि वर्तमान समय के युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य करना चाहिए एवम जैन समाज को जैन पत्रकारों को यथोचित सम्मान भी देना चाहिए । इस अवसर पर जैनाचार्य विनीत सागर महाराज ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा की प्रचार प्रसार करना मार्ग प्रभावना के अंतर्गत आता है जो कि पूण्य का कार्य है संजय की नियुक्ति बहुत ही सटीक हुई है । धर्म जाग्रति संस्थान के अध्यक्ष संजय सर्राफ ने बधाई देते हुये कहा कि इस नियुक्ति से कामां जैन समाज का नाम ऊंचा हुआ है। ज्ञात रहे बड़जात्या वर्तमान में युवा परिषद के जिलाध्यक्ष, धर्म जाग्रति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सहित अनेको पद पर विराजमान हैं।
*प्रस्तुति :-राष्ट्रीय संवाद दाता* *पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा (राज)*
अखिल भारतवर्षीय जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदय भान जैन की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद जैन तिजारिया जयपुर ने कामां निवासी *देव शास्त्र गुरु के परम भक्त व्यवहार कुशल प्रभाव शाली श्री संजय जैन बड़जात्या को जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री पद पर नियुक्त किया है ।*
गत दिनों कामां में आयोजित विनीत सागर महाराज के पिच्छिका परिवर्तन समारोह में स्वयं रमेश तिजारिया, दिलीप जैन प्रदेशाध्यक्ष युवा परिषद ने नियुक्ति पत्र बड़जात्या को समर्पित किया और कहा कि वर्तमान समय के युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जुड़कर कार्य करना चाहिए एवम जैन समाज को जैन पत्रकारों को यथोचित सम्मान भी देना चाहिए । इस अवसर पर जैनाचार्य विनीत सागर महाराज ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा की प्रचार प्रसार करना मार्ग प्रभावना के अंतर्गत आता है जो कि पूण्य का कार्य है संजय की नियुक्ति बहुत ही सटीक हुई है । धर्म जाग्रति संस्थान के अध्यक्ष संजय सर्राफ ने बधाई देते हुये कहा कि इस नियुक्ति से कामां जैन समाज का नाम ऊंचा हुआ है। ज्ञात रहे बड़जात्या वर्तमान में युवा परिषद के जिलाध्यक्ष, धर्म जाग्रति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सहित अनेको पद पर विराजमान हैं।
*प्रस्तुति :-राष्ट्रीय संवाद दाता* *पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा (राज)*