मुंगावली-आचार्य विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनिश्री प्रशांत सागर जी महाराज, मुनि श्री निर्वेग सागर जी महाराज, क्षुल्लक जी महाराज का सोमवार को शहर में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान समाजजनों ने उनकी मंगल अगवानी की। मुनिसंघ की अगवानी के लिए सुबह से ही जैन समाज के पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों पिपरई रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मुनिश्री की अगवानी की। इस दौरान लोगों ने अपने घरों के आगे आकर्षक रंगोली सजाई और मुनि श्री का जगह-जगह पार प्रक्षालन किया।
शीतकालीन वाचना के लिए भेंट किए श्रीफल
: मुनिश्री की अगवानी के बाद जैन समाज के लोगों ने मुनिश्री को शीतकालीन वाचना के लिए श्रीफल भेंट किया। इस दौरान जैन समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी