विमानोत्सव में गूंजा नारा: गुरुवर को लाना है तो गुना को स्वच्छ बनाना है,




गुना-सोमवार  सालाना विमानोत्सव आयोजित हुआ। वहां पहुंचे स्वच्छता दूतों ने नया नारा दिया : गुरुवर (आचार्यश्री) को लाना है तो गुना को स्वच्छ बनाना है।
विमानोत्सव की शुरूआत बड़े जैन मंदिर पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई। वहां से विमान का जुलूस निकला और सदर बाजार होते हुए बीजी रोड स्थित नसियाजी तक पहुंचा। भगवान का विमान बैलगाड़ी पर रखा गया था। जुलूस में महिलाओं ने पवित्र जिनवाणी की पालकी को अपने कंधे पर उठा रखा था। वहीं पुरुषजन लहंगी खेलते हुए आगे-आगे चल रहे थे।
विमानोत्सव में डिप्टी कलेक्टर ने कहा - जैन धर्म का सार ही है स्वच्छता
स्वच्छता संदेश देता है जैन धर्म
इस मौके पर आईं डिप्टी कलेक्टर सोनम जैन ने कहा कि जैन धर्म हमेशा से स्वच्छता का संदेश देता रहा है। सभी तीर्थंकरों की वाणी में खान-पान के दौरान स्वच्छता बरते जाने पर जोर रहता है। इसके अलावा आचार्यश्री हमेशा कहते हैं कि पानी को साफ रखो। अपना परिवेश हमेशा साफ रखना चाहिए। उन्होंने मौजूद जनसमुदाय को स्वच्छता दूत बनकर शहर को प्रदेश में सबसे स्वच्छ बनाने का अनुरोध किया।
धर्ममय मिशन 10
जब हमारा गुना चमकेगा तो आचार्यश्री भी आए बिना नहीं रह पाएंगे
नसियाजी विभिन्न वक्ताओं के भाषण में आचार्यश्री विद्यासागरजी का जिक्र आ रहा था। सभी को इस बात का मलाल था कि मुंगावली तक आचार्यश्री का आगमन हो गया था लेकिन वे गुना नहीं आए। इसके बाद मिशन 10 से जुड़े पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पराग ने अपने संबोधन में कहा कि जैन धर्म के अनुयायी अपने मुनियों के स्वागत में घर के आगे साफ-सफाई करके रंगोली बनाते हैं। अब हमें आचार्यश्री के आगमन की कामना के साथ पूरे शहर को इसी तरह साफ करना है। उन्होंने कहा कि शहर चमकेगा तो आचार्यश्री भी जरूर आएंगे। इसी दौरान यह नारा भी गूंजा कि आचार्यश्री को बुलाना है तो गुना कॉ स्वच्छ बनाना है
                    संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.