जयपुर-प्रताप नगर सेक्टर 8 के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगलवार को आर्यिका भरतेश्वर मति माताजी व विज्ञा श्री माताजी ससंघ 19 आर्यिका माताजी का महामिलन हुआ। सुप्रभात की बेला मे गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ने शिकारपुरा रोड से अपनी विहार यात्रा संघस्थ आर्यिका माताजी के साथ की, जो विहार करते हुए प्रताप नगर स्थित बीएसएनएल चौराहा पहुंची। यहां सेक्टर 8 जैन मंदिर में प्रवासरत आर्यिका भरतेश्वरी मति माताजी संघस्थ माताजी सहित उपस्थित थी उनका महामिलन हुआ।
इस अवसर दोनों संघों के महामिलन के दृश्य देख उपस्थित जन समुदाय भावविभोर हो गया सम्पूर्ण वातावरण गुरु संघों के जयकारों से गुंजायमान हो गया। दोनों संत संघ मिलन के बाद शोभायात्रा के साथ प्रताप नगर सेक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। स्थानीय महिला मण्डल ने मंगलमय आगवानी की
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
इस अवसर दोनों संघों के महामिलन के दृश्य देख उपस्थित जन समुदाय भावविभोर हो गया सम्पूर्ण वातावरण गुरु संघों के जयकारों से गुंजायमान हो गया। दोनों संत संघ मिलन के बाद शोभायात्रा के साथ प्रताप नगर सेक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। स्थानीय महिला मण्डल ने मंगलमय आगवानी की
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी