सागर/ *संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका माँ 105 सुनयमति माताजी की समाधि में भाग्योदय तीर्थ में हो गई।*
*मुनिसेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आर्यिका सुनयमति माताजी ने 16 अगस्त 1980 को आचार्य श्री जी से मुक्तागिरी में ब्रह्मचर्य व्रत लिया था। 6 जून 1997 को उन्हें सीधी आर्यिका दीक्षा रेवातट नेमावर में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने दी*
थी शुरू में आर्यिका आलोकमति माताजी का संघ था बाद में माताजी का स्वास्थ्य अनुकूल नहीं होने से व्हील चेयर पर चलती थी। *27 दिसंबर की रात्रि प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र नैनागिर में सामायिक के दौरान कोयले की सिगड़ी की आग भड़कने से माताजी के वस्त्रों तक पहुंच गई जिससे वे लगभग 90 प्रतिशत जल गई थी उन्हें भाग्योदय तीर्थ अस्पताल लाया गया जहां पर उन्होंने समाधि की इच्छा जताई और 29 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे के लगभग उनकी समाधि हो गई। उनका डोला दिनांक 29 दिसम्बर 2019 को 9:00 बजे भाग्योदय तीर्थ से निकला गया।*
*संकलन :- राष्ट्रीय संवाद* *पारस जैन "पार्श्वमणि*" *पत्रकार कोटा (राज)*