पोहरी-मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करियो पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है तब से लेकर मध्यप्रदेश में करोड़ो की शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त प्रशासन द्वारा किया गया है।
पोहरी नगर में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करियो को नोटिस जारी कर जगह खाली करने का समय दिया था लेकिन अतिक्रमण करियो को कल खुद पोहरी तहसीलदार द्वारा चेतावनी जारी कर शासकीय भूमि से तत्काल अतिक्रमण हटाने के लिए बोला गया है इसके बाद भी बड़े बडे अतिक्रमण करियो ने प्रशासन की चेतावनी को हल्के में लेते हुए अभी भी जगह खाली नहीं कि है लेकिन प्रशासन द्वारा जिस प्रकार से तैयारी की गई है उसे ऐसा लगता है कि आज प्रशासन की गाज इन अतिक्रमण करियो के विरोध गिरेगी लेकिन आज गरीबो तक सीमित न रह जाए यह देखने लायक होगा क्योंकि पूर्व में भी इसी प्रकार की कार्रवाई में गरीब जनता ही लूटी थी
आज पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य , तहसीलदार ओपी राजपूत सहित पुलिस व प्रशासनिक अमला शासकीय भूमि पर कब्जा धारी अतिक्रमण करियो के विरोध कार्रवाई करेगे