पोहरी में नगर पंचायत के 15 वार्ड का आरक्षण,आरक्षित सीट पर किस वार्ड से कौन लड़ सकता है चुनाव




योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी में इस बार नगर पंचायत का चुनाव होगा । पोहरी पंचायत सहित कृष्णगंज ,चकराना,जाखनोद,ग्वालीपुरा, बेहटा,नानोरा सहित 7 पंचायतो से मिलकर एक नगर पंचायत बनाई गई है जिसकी कुछ आबादी  19466 है
15 वार्डो का क्रम अनुसार देखा जाए तो
वार्ड नम्बर 1 -सामान्य महिला
वार्ड नम्बर 2-ओबीसी महिला
वार्ड नम्बर 3-एससी महिला
वार्ड नम्बर 4-एसटी महिला
वार्ड नम्बर 5-अनारक्षित महिला
वार्ड नम्बर 6-एससी
वार्ड नम्बर 7-ओबीसी
वार्ड नम्बर 8-ओबीसी महिला
वार्ड नम्बर 9-अनारक्षित
वार्ड नम्बर 10-अनारक्षित महिला
वार्ड नम्बर 11-अनारक्षित
वार्ड नम्बर 12-एससी महिला
वार्ड नम्बर 13- एसटी
वार्ड नम्बर 14- ओबीसी
वार्ड नम्बर 15-अनारक्षित

अभी चुनाव को लम्बा समय है लेकिन क्षेत्र में अभी से दावेदारों ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.