योगेन्द्र जैन पोहरी- देश सहित मध्यप्रदेश में भी वर्तमान में शीतलहर के प्रकोप से बच्चे से लेकर बुर्जग भी घरों से नही निकल पा रहे है मध्यप्रदेश में ग्वालियर से लेकर अन्य जिले के कलेक्टरों ने नौनिहालको देखते हुए शासकीय व अशासकीय विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। लेकिन शिवपूरी में शीतलहर के चलते पारा 5 से 6 डिग्री तक गिर गया है उसके बाद भी शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी को नौनिहालो पर बिल्कुल राहम नही आ रहा है और सर्द हवाओं से एक ओर बच्चों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ सकता है लेकिन बच्चों के सेहत के साथ शिवपुरी कलेक्टर खिलबाड़ करती नजर आ रही है ऐसा नही है कि इसे विरोध में कोई जनप्रतिनिधि भी सामने नही आ रहे है
अब देखना होगा कि खबर पढ़ने के बाद कलेक्टर मेडम की नींद खुल जाए और बच्चों को कुछ रहित देते हुए शासकीय व अशासकीय विद्यालय का अवकाश घोषित कर दे।