श्री वीर जैन सोशल ग्रुप ने जरूरमन्द 158 बच्चो को गर्म कपड़े वितरित किये


रामगंजमडी -आज श्री वीर जैन सोशल ग्रुप  ग्राम सातलखेड़ी में जरूरतमंद 158 बच्चो को उच्च माध्यमिक विद्यालय जाकर गरम कपड़े वितरित किये विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री उमराव सिंह ने समूह के इस कार्य को सराहा साथ ही समूह का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर ग्राम पीपखेड़ी सरपंच व सातलखेड़ी सरपंच मौजूद रहे इस कार्य में समूह ने एक टीम गठित की और वहां का निरीक्षण किया उसके उपरांत समूह अध्यक्ष नीलेश जैन की अगुवाई मे समूह वहां गया यह अनूठा कार्य किया समूह द्वारा पूर्व में ऐसे कार्य किये जा चुके है जो जीव दया और भगवान  महावीर के परस्परोग्रहो जीवनाम के उदघोष को समूह द्वारा सार्थक किया गया समूह अध्यक्ष ने कहा की आगे भी समूह ऐसे कार्य करता रहेगा
 अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की यह रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.