एसडीएम पोहरी की अतिक्रमणकरियो के खिलाफ कार्रवाई में रसूखदारों के चबूतरे और टीनशेड धराशाई



बैराड़-बैराड़ नगर परिषद को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने शनिवार को नया बस स्टैंड से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई के बाद बस स्टैंड परिसर पुरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो गया। गौरतलब है कि नया बस स्टैंड पर कई लोगों ने स्टॉल और टपरिया बनाकर अतिक्रमण कर लिया था वहीं कई रसूखदारों ने अपनी दुकानों के आगे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर चबूतरे और टीन सेट का निर्माण कर लिया था। शनिवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन इतना सख्त दिखाई दिया कि करीब 2 घंटे में बस स्टैंड अतिक्रमण मुक्त हो गया।
गौरतलब हो कि अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी वैद्य और एसडीओपी राकेश व्यास के निर्देशन पर प्रशासन बीते 7 दिनों से लगातार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे रहा था। अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा जमा कर रखा गया था। आखिरकार शनिवार को एसडीएम पल्लवी वैद्य  डिप्टी कलेक्टर कृतिका एसडीओपी राकेश व्यास तहसीलदार आरएन धाकड़ विजय शर्मा नगर परिषद सीएमओ अब्दुल अकबर कुर्रेशी पुलिस और नगर परिषद अमले ने सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। नया बस स्टैंड से लेकर नगर परिषद कार्यालय तक दोनों ओर से बगैर किसी भेदभाव के अतिक्रमणकारियों को हटाया गया प्रशासन द्वारा धौरिया तिराहा से मंडी रोड तक कई रसूखदारों के चबूतरे और टीनसेट को जेसीबी मशीन से धराशाई किया गया दुबारा अतिक्रमण ना करने की कड़ी चेतावनी भी दी गई है। इसके लिए जहां राहगीरों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया। वहीं नया बस स्टैंड पर चाट पकौड़ी पान मसाला और मनहारी का सामान बेच कर अपनी आजीविका चला रहे लोग अतिक्रमण की कार्रवाई से नाराज दिखे। विदित हो कि नगर के नया बस स्टैंड में बड़ी संख्या में हाथ ठेलों का झुंड रहता था। इस कारण बस स्टैंड का आकार सिकुड़ गया था। राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जानकारी के मुताबिक प्रशासन नगर के तमाम हिस्सों को अतिक्रमण से मुक्त कराना चाहता है। इसके लिए व्यापक तैयारी की है। बस स्टैंड को अतिक्रमणमुक्त बनाने के बाद अब मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाया जाना है। जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं तथा राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी ना हो। इस मार्ग पर भी बड़ी संख्या में फुटकर दुकाने लगती है। इस कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है। बैराड़ तहसीलदार रामनिवास धाकड़ ने बताया के सभी मार्गो का बारी-बारी से अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई है जिसमें कच्चे पक्के सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.