योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी विधानसभा अंतर्गत आने वाले छर्च क्षेत्र में लंबे समय से कम बोल्टेज के चलते ग्रामीण जन सहित किसान परेशान है क्षेत्र में कम वोल्टेज के कारण किसान फसलों में पानी भी नही दे पा रहे है इस समस्यों को लेकर छर्च क्षेत्र के ग्रामीण जन विधायक सुरेश रांठखेड़ा से मुलाकात कर क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने इस समस्या को लेकर पूर्व में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की इस गभीर समस्या से अवगत कराया व ऊर्जा मंत्री ने तत्काल क्षेत्र में विधुत सबस्टेशन बनाने का आश्वासन दी ।
लेकिन छर्च विधुत सब स्टेशन के लिए राशि तो आवंटन हो गई लेकिन वन विभाग से एनओसी नही मिलने के कारण कार्य मे बाधा उत्पन हो रही थी इसी समस्या को लेकर विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने वन मंत्री उमंग सिंघार से मुलाकात कर क्षेत्र की इस गभीर समस्या से अवगत कराया और बताया कि क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण जन किसान कम वोल्टेज की समस्या से परेशान है यदि वन विभाग की एनओसी तत्काल मिल जाती है तो बहुत जल्द इस क्षेत्र के ग्रामीण जन व किसानो को कम वोल्टेज से निजात मिल जाएगी ।वन मंत्री से तत्काल अधिकरियों से बात कर एनओसी जल्द देने की बात की ।
एनओसी मिलने के बाद छर्च क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या नही रहेगी।
विधायक सुरेश रांठखेड़ा के साथ पोहरी विधानसभा प्रवक्ता संजीव शर्मा( बंटी) ,कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा, कार्यवाह अध्यक्ष कांग्रेस विजय यादव,मंडल अध्यक्ष पोहरी आनंद धाकड़,हरिशंकर धाकड़,सुनील यादव,महेंद्र यादव सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे

