भोपाल-मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज का राजधानी में मंगल प्रवेश 29 दिसंबर को होगा। उनके साथ मुनिश्री अरह सागर जी भी हैं। उनकी अगवानी को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। अगवानी यादगार बने इसलिए मंदिरों के दिव्यघोष दल भी तैयारी में जुट गए हैं। पुराना शहर के स्टेट बैंक चौराहा स्थित झिरनों जिनालय के बच्चों व युवाओं की एक टीम ने भी दिव्य दल घोष गठित किया है, जिसका अभ्यास वे विविध वाद्य यंत्रों पर भक्ति धुनें निकाल कर कर रहे हैं।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी