योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा करते नजर आ रहे है ।लगातार क्षेत्र की समस्या हो या क्षेत्र के विकास की बात हो वो क्षेत्र की इन सब बताओ को लेकर विभागों के मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र की गभीर समस्याओं को बता कर हाल भी करवा रहे है इसी कड़ी में क्षेत्र में लंबे समय से पोहरी विधानसभा के पोहरी व बैराड़ अस्पताल में डॉक्टरों एव अन्य स्टाफ की कमी के चलते मरीज परेशान हो रहे है इस गभीर की क्षेत्र की जनता को अच्छा इलाज नही मिल पा रहा है इस समस्या को लेकर विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री तुसली सिलावट से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या से अवगत करवाया साथ ही बताया कि क्षेत्र में डॉक्टरो की कमी के चलते परेशानी का सामना जनता को करना पड़ा रहा है मंत्री तुलसी सिलावट ने पोहरी रांठखेड़ा को आश्वासन दिया कि जल्द की पोहरी क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा साथ कि नर्स आदि कमी को भी दूर कर क्षेत्र की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी।
पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा के साथ
पोहरी विधानसभा प्रवक्ता संजीव शर्मा( बंटी) ,कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा, कार्यवाह अध्यक्ष कांग्रेस विजय यादव,मंडल अध्यक्ष पोहरी आनंद धाकड़,हरिशंकर धाकड़,सुनील यादव,महेंद्र यादव सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे

