अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने जन चेतना साइकिल यात्रा को किया रवाना


जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पंडित केडी सोनकिया जी प्रदेश प्रवक्ता पंडित रामबरन शास्त्री जी 
प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेना पंडित सतानन्द शर्मा संभागीय संयोजक अशोक शर्मा ,जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी , पंडित अरविंद शर्मा 
पंडित धर्मेंद्र त्रिपाठी , प्रदेश उपाध्यक्ष छुन्ना थापक जी पंडित रामदास शर्मा  सहित सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी उपस्थित  रहे !
रैली को  हरी झंडी प्रदेश अध्यक्ष पंडित केड़ी सोनकिया जी द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन जी के द्वारा दिखाई गई
 रैली 
1.नशा मुक्त समाज 
2.बालिका बचाओ , बालिका पढ़ाओ एवं उनका सम्मान करो
 3.सिंगल यूज़ प्लास्टिक 
जैसी समस्याओं से समाज को जागृत करने के लिए निकाली गई !
जोकि पूरे प्रदेश भर में जाएगी आज का रात्रि विश्राम डबरा में होगा !अगला पड़ाव कल दतिया में होगा |
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.