जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पंडित केडी सोनकिया जी प्रदेश प्रवक्ता पंडित रामबरन शास्त्री जी
प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेना पंडित सतानन्द शर्मा संभागीय संयोजक अशोक शर्मा ,जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी , पंडित अरविंद शर्मा
पंडित धर्मेंद्र त्रिपाठी , प्रदेश उपाध्यक्ष छुन्ना थापक जी पंडित रामदास शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे !
रैली को हरी झंडी प्रदेश अध्यक्ष पंडित केड़ी सोनकिया जी द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन जी के द्वारा दिखाई गई
रैली
1.नशा मुक्त समाज
2.बालिका बचाओ , बालिका पढ़ाओ एवं उनका सम्मान करो
3.सिंगल यूज़ प्लास्टिक
जैसी समस्याओं से समाज को जागृत करने के लिए निकाली गई !
जोकि पूरे प्रदेश भर में जाएगी आज का रात्रि विश्राम डबरा में होगा !अगला पड़ाव कल दतिया में होगा |

