जेल अधिकारी बोले : गुरुवर एक दिन प्रवचन जेल में हों तो बंदियों का भाग्य खुल जाएगा

 इंदौर-आचार्य श्री  विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने गुरुवार को जेल अधीक्षक  राकेश भांगर और जेलर एलकेएस दोपहर 2 बजे उदय नगर मंदिर पहुंचे। उन्होंने  दोनों आचार्यश्री को श्रीफल भेंट कर आग्रह किया कि वे एक दिन जेल में आकर  बंदियों के लिए विशेष प्रवचन दें।
 अधिकारियों ने यह भी बताया कि जेल  प्रशासन इंदौर सेंट्रल जेल में भी हथकरघा लगाने की योजना बना रहा है। सागर  जेल में हमने इंदौर से पांच बंदियों को हथकरघा  के प्रशिक्षण के लिए भेजा था। अब वे यहां पर एक दिन में एक साड़ी का  निर्माण कर रहे हैं। जेल में हथकरघा मशीनें लगाने के लिए अब जैन समाज  द्वारा जेलर और जेल अधीक्षक को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उस प्रस्ताव को  स्वीकार करने के लिए भोपाल डीजी ऑफिस प्रस्ताव भेजेंगे।
        संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

📷

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.