आचार्यश्री ने गोशाला में गायों को खिलाया गुड़ चारा

बांसवाड़ा-मकर सक्रांति पर आचार्य श्री  सुनील सागर जी महाराज ससंघ ने बाहुबली कॉलोनी बांसवाड़ा स्थित विद्योदय गौशाला में पहुंचकर गाय खरगोश चूहे आदि को अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही गायों को चारा और गुड़ खिलाया। आचार्य ने गायों को गुड़ चारा खिलाकर जीवदया और परोपकार का संदेश दिया। इस दौरान विद्योदय गौशाला के पंकज जैन, चंद्रपाल भरड़ा, हेमेंद्र जैन, महावीर बोहरा एवं परमेष्ठी गौ सेवा संस्थान के सदस्य भी उपस्थित रहे। आचार्य ने प्रवचन में कहा कि सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर अग्रसर होगा। उत्तरायण शुरू होते ही शुभ मुहूर्त प्रारंभ होंगे, तो शुभ मंगल कार्य भी होंगे। लेकिन देखा जाए धर्म ध्यान महायज्ञ आराधना अनुष्ठान होंगे। आचार्यश्री ने आगे कहा कि सूर्य भी हमें अपने उठते हुए कद से कहता है कि कोई भी व्यक्ति नीचे से ऊपर की ओर उठ सकता है। जो ऊपर की और उठता है वह अपना तेज व ओज बढ़ाता जाता है। यह जानकारी प्रतिष्ठा कमेटी के सह मंत्री हेमेंद्र जैन ने दी। 
       संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.