*पन्द्रह लाख की राशि का चेक भेट किया गया तीर्थ जीर्णोद्धार के लिए*

कोटा (राज)-125 वर्ष प्राचीन श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा का वार्षिक स्थापना दिवस एवम परम पूज्य आचार्य शांति सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस शताब्दी समारोह मनाया गया।* **जैन जन उपयोगी भवन आरोग्य नगर कोटा में हर्षोल्लास के मंगल वातावरण वरण में सानन्द सम्पन्न हुआ।*
*इस  शुभ अक्सर पर देव शास्त्र गुरु के परम भक्त व्यवहार कुशल प्रभाव शाली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  तीर्थ सरक्षणि महासभा (अध्यक्ष  सदस्यता विकास उप सिमिति ) श्री महिपाल जी जैन पहाड़िया ने नवरत्न जी जैन चंडीगढ़ मंत्री  सदस्यता उप समिति शांत जैन हरियाणा संयोजक की ओर से राशि पन्द्रह लाख की राशि का चेक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार सेठी के पावन हाथों में तीर्थ जीर्णोद्धार के लिए भेट किया। श्री राजकुमार सेठी कलकत्ता का अविस्मरणीय सहयोग रहा !  इस सुअवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश जैन बड़जात्या श्री जमनालाल हपावत श्री रमेश जी जैन तिजारिया जी उपस्थित थे।  राष्ट्रीय संवाद दाता पारस जैन "पार्श्वमणि ने आचार्य 108 विमल सागर जी महाराज के जीवन चरित्र पर श्रद्धालुओं को  भाव विभोर करते हुवे भजन रखा । जैन गजट पत्रिका का विमोचन भी महासभा के अध्यक्ष जी से करवाया।  उनका भाव भीना अभिनंदन भी किया ।*
*प्रस्तुति* 
*पारस जैन "पार्श्वमणि "* *पत्रकार कोटा (राज)*
*(राष्ट्रीय संवाद दाता)*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.