शिवपुरी-हाल ही में आए परिणामों में शिवपुरी के नितिन जैन ने बाजी मारी है। नितिन जैन का चयन बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में आईटी ऑफिसर (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) के पद पर हुआ है। नितिन जैन शहर के जानेमाने समाजसेबी बिनोद सिलोचना जैन के पुत्र और पुरुषोत्तम जैन,दिनेश जैन,निर्मल जैन के भतीजे है।
नितिन जैन की इस उपलव्धि पर उनके परिजन सहित पोहरी से नीलम चंद जैन( रामगढ़) ,विनोद जैन एलआईसी, अशोक जैन शिक्षक,अरुण जैन ,योगेन्द्र जैन पत्रकार,विपिन जैन ,हितेश जैन पत्रकार,मित्रजनों ने उन्हें बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

