इंदौर-अभी कुछ दिनों पूर्व देवी अहिल्या की पावन वसुंधरा औद्योगिक नगरी इंदौर में संत शिरोमणि प्रातः स्मरणीय धरती के देवता परम पूज्य आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्रधेय श्री कमलनाथ जी ने पाद प्रक्षालन किया और उनका मंगल आशीष लिया आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने 1 अप्रैल 2020 से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आंगनवाड़ी के अंतर्गत 6 से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को अंडा देने के प्रस्ताव को बंद करने को कहा और उसकी जगह मगज के लड्डू देने के लिए कहा इस पर कमलनाथ जी ने कहा कि दस लाख बच्चों को मगज के लड्डू देना असंभव है। फिर भी वह विचार व कोशिश करेंगे ।एक साइड तो श्री कमलनाथ जी दस लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आज यदि वह उन्हें अंडा देते हैं तो कल वह मांस ओर शराब का सेवन भी करेंगे । अभी तक कुल 9 राज्यों में यानि की एक चौथाई भारत में बच्चों को अंडा देना प्रारंभ हो चुका है यह भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात है। राम, कृष्ण, महावीर की पावन वसुंधरा जहां दूध व घी की नदियां बहती थी। जिसे सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता था। आज वहां के अबोध बच्चों को मांसाहार का सेवन बचपन से ही कराने का यह जो कुप्रयास है यह सर्वथा निंदनीय है । जितना इसका विरोध किया जाय कम है। और साथ मे गर्भवती महिलाओं को भी अण्डा देने का प्रस्ताव है । अभी हाल ही में 19 मार्च से 21 मार्च 2020 तक (आइफा अवार्ड 2020 ) की घोषणा श्री कमलनाथ जी के साथ फिल्म अभिनेता सलमान खान और फ़िल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस ने मिलकर की ।अब देखने वाली बात यह है कि एक साइड तो श्रधेय श्री कमलनाथ जी दस लाख बच्चों को मगज के लड्डू देने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। दूसरी साइड वही इंदौर नगरी में ही (आइफा अवॉर्ड 2020) के अंतर्गत करोड़ो रुपए की राशि इस आयोजन में लगाएंगे ।यह कैसी विडंबना है समझ से परे है बहुत सोचने विचारणीय बात है।*
*प्रस्तुति :-*
*राष्ट्रीय संवाददाता पारस* *जैन "पार्श्वमणी" कोटा* *राजस्थान