शिवपुरी-घोड़ा,घोड़ा गाड़ी,बग्गी ओर कार में दुल्हेराजा के साथ बारात को जाते आपने कई बार देखा होगा किन्तु शिवपुरी में एक अनोखा नज़ारा भी देखने को मिला।
जिसमे दूल्हे राजा का बुलेट मोटरसाइकल प्रेम इतना हावी रहा कि बारात में भी वह दूल्हे की पोशाक में सज धज कर दुल्हन को व्याहने लड़की बालो के दरवाजे पर बुलेट से ही गये।*
*जी हां,बीतीरात विष्णुमन्दिर के निकट स्थित एक मैरिज वाटिका में आयोजित धाकड़ परिवार की शादी में दूल्हे राजा घोड़ा,बग्गी,कार में न जाते हुए चमचमाती बुलेट मोटरसाइकिल से गये।महिलाओं-पुरुषों से घिरी झूमती -नाचती बारात के बीच बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे सजे धजे दूल्हे राजा को देखने के लिये खूब भीड़ थी लोग कहते दिखे की बुलेट प्रेम ऐसा।