जहाजपुर-स्वस्तिधाम जहाजपुर पंचकल्याण महोत्सव आयोजन में श्री प्रमोद जैन भाया, पशुपालन विभाग मंत्री राजस्थान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।इस अभूतपूर्व आयोजन की बेला में
भजन सम्राट रूपेश कुमार ने कार्यक्रम में आकर भजनों के माध्यम से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया
आज पंचकल्याणक महोत्सव में सम्पन्न हुई, जिसमे मंदिर के शिखर पर मुख्य कलशारोहण का सोभाग्य सौधर्म परिवार विकास जैन राउरकेला ने ली।
मुनिसुव्रतनाथ भगवान की मूर्ति स्थापित करने की बोली हुम्बेड परिवार माता पिता ने प्राप्त किया।वही श्री
जोहरीलाल जैन स्वस्ति धाम जहाजपुर क्षेत्र अध्यक्ष ने धर्म ध्वजा का पुण्य अर्जित किया साथ ही
आदिनाथ भगवान के ऊपर धर्म ध्वजा एवं मंदिर पट खोलने का पुण्य ईशु नत्थीलाल जायसवाल कोटा,इसी बेला में
श्री महावीर स्वामी की धर्म ध्वजा का पुण्य माता पिता परिवार ने प्राप्त किया व
छत्र चढ़ाने का सोभाग्य राजीव जैन कोलकाता ने प्राप्त किया।
अखंड ज्योति प्रजवल्लित करने का राकेश जैन दिल्ली ने प्राप्त किया।वही
राजगृही नगरी में आज केवल ज्ञान महोत्सव के दिन धनपति कुबेर ने सुंदर समोशरण की रचना की गई।
जिसका उद्घाटन तरुण काला, भागचंद जी ने किया। जिसमें आचार्य ज्ञान सागर जी भगवान के मुख्य गणधर के रूप में विराजमान हुए। उन्होंने धर्मसभा में भक्तों की शंकाओं का समाधान धर्म की सरल व्याख्या करते हुए किया।जो सभी को गदगद कर रही थी
आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया।
आज भी हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा पंडाल स्थल पर की गई। मंच निर्देशन पंडित जय निशांत जी ने किया।
आज भी शामली, आगरा, झालावाड़, जयपुर, भोपाल, इम्फाल, गोहाटी, मुंबई, दिल्ली, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, रोहतक, कोटा, बुंदी, टोंक, इंदौर, सवाई माधोपुर, निवाई, भिलाई आदि दूर दूर नगरो से भक्तों का मेला लगा रहा। यह जानकारी शुभकामना परिवार के अध्यक्ष श्री विकास जैन सहारनपुर ने प्रदान की