सैलाना-राष्ट्रसंत पुलक सागर जी महाराज ने कहा जो काम 70 साल में नहीं हो पाया वही काम मोदी सरकार ने पिछले 7 सालों में किया है। तीन तलाक का मुद्दा हो, कश्मीर का मुद्दा हो, 370 का मुद्दा हो या राम मंदिर का मुद्दा हो इन मुद्दों को जड़ से खत्म करना देश के लिए लाभदायक होगा। यह मुद्दे से जो दशकों से देश के विकास में बाधक बने हुए थे। सीएए और एनआरसी पर उन्होंने कहा देश को पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन से इतना खतरा नहीं है जितना खतरा देश के अंदर रह रहे घुसपैठियों से हैं। उन्होंने कहा देश के लिए हिंदू और मुसलमान खतरा नहीं है। खतरा देश को कट्टरवाद से है। चाहे वह हिंदू कट्टरता हो या इस्लामिक कट्टरता, कट्टरता किसी भी देश के लिए कभी भी लाभदायक नहीं होगी। आपने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अगर अवहेलना होती है तो देश में हिंसा होगी। राष्ट्रसंत ने कहा देश के नागरिकों को सबसे ऊपर देश हित रखना होगा। मंदिर और मसजिद के बीच चल रहे कोर्ट केस पर उन्होंने कहा जिन मंदिर और मसजिद में जीवन के फैसले हुआ करते हैं, उस मंदिर और मसजिद का इंसानी अदालत में खड़ा होना देश के लिए दुर्भाग्य की बात है। मुनिश्री ने सैलाना की स्वच्छता की प्रशंसा करते हुए कहा सैलाना एक आदर्श गांव है। देश के अन्य शहरों तथा नगरों को सैलाना से सीख लेनी चाहिए। एक प्रश्न के जवाब में आपने कहा विपक्ष का आरोप है कि राष्ट्रसंत भाजपा के प्रवक्ता बन कर घूम रहे हैं, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारा राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है। हम तो राष्ट्र हित की बात करते हैं और राष्ट्र हित की बात करना हमारा अधिकार है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी
