अशोकनगर -दिगंबर जैन समाज ने अन्य संगठनों के साथ पीडीएस फूड आइटम की सूची से मांस, अंडे, मछली हटाए जाने की मांग की। जिसके लिए शहर में एक रैली निकाली, जिसमें जैन समाज के महिला संगठन सहित अन्य संगठन भी शामिल हुए। कलेक्टोरेट पहुंचकर पीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
रैली सुभाष गंज से शुरू की गई, रैली स्टेशन रोड़, गांधी पार्क, अस्पताल चौराहा, ईसागढ़ रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुची। जहां डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र प्रतापसिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नायब तहसीलदार रोहित रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रैली के दौरान लोग अपने हाथों में स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर चल रहे थे। जैन पंचायत अध्यक्ष रमेश चौधरी ने बताया कि अहिंसा के देश में हिंसा की प्रवृत्ति को बढ़ावा देकर आचार्य संतों की देव भूमि पर भविष्य में मांसाहारी सामग्रियां बेची जाएगी। इससे भारतीय जनमानस गंभीर रूप से प्रभावित होगा। हम भारतीय परम्परा के वेद, पुराण, शास्त्र आचार्य, संत धर्म, शाकाहार, करूणा, दया, अहिंसा, जीव दया, प्राणी मात्र, प्रकृति व पर्यावरण संरक्षक देश के गौरव को कलंकित नहीं होने देंगे। दरअसल नीति आयोग की योजना के बाद आगामी 1 अप्रैल से देश भर की राशन दुकानों पर अण्डा, मांस, मछली वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसे लेकर संगठनों ने अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान गिरीश जैन, विनोद जैन, विहिप से दीपक मिश्रा, जय गुरूदेव संगत जिलाध्यक्ष कमल सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे।
रैली में शामिल दिगंबर जैन महापंचायत सहित अन्य संगठन के लोग।
ये संगठन हुए रैली में शामिल
दिगंबर जैन पंचायत, श्री सुधासागर महिला समिति, श्वेतांबर जैन समाज, विश्व हिन्दू परिषद, जय गुरूदेव उमाकांत बाबा की जिला संगत, त्रिशला महिला मण्डल की नंदा सोनी, ममता जैन, अनिता जैन कचनार सहित अन्य महिला मण्डल व शाकाहार अपनाने वाले संगठनों के लोग शामिल हुए।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
जिन्हें हमने चुन कर भेजा भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए वे सरकार के नुमाइंदे समझे अपने कर्तव्य को भारतीय संस्कृति के रक्षक बने भक्षक नहीं
ReplyDeleteअहिंसा परमो धर्म
ReplyDeleteदेश में हिंसा को बढ़ावा न दें, पीडीएस की सूची से अंडे हटाये।
ReplyDelete