कै. माधवराव सिंधिया का जन्म दिन 10 मार्च को समिति व शहर वासी मनायेंगे धूमधाम से

शिवपुरी- कै. माधवराव सिंधिया द्वितीय का जन्म दिन कै. माधौ महाराज  प्रथम समिति द्वारा शिवपुरी में स्थानीय चिंताहरण मंदिर के सामने दो बत्ती तिराहे पर विशाल प्रतिमा पर दस मार्च को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। समिति के संयोजक रामकृष्ण मित्तल एवं महासचिव गोविन्द गर्ग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिति द्वारा गत वर्षों से माधवराव सिंधिया द्वितीय का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं। मित्तल व गर्ग ने बताया कि कै. माधवराव सिंधिया मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जाने जाते थे। आपके कार्यकाल में क्षेत्र का अनगिनत विकास उनके अथक प्रयासों से पहले ही हो चुका हैं। कै. सिंधिया द्वितीय क्षेत्र से बहुत आत्मीय लगाव रखते थे। आज इस आत्मीयता का परिचय देते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सिंधिया जी की उक्त प्रतिमा स्थल पर 10 मार्च को शाम 4 बजे शहर वासियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि, नमन कर जन्म जयंती मनाई जाएगी। उक्त अवसर पर उनके द्वारा किए गए क्षेत्र के विकास एवं रचनात्मक कार्यों के बारे में नागरिक अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। माधौ महाराज प्रथम सिंधिया समिति के कार्यकारिणी सदस्य विजय जैन, मोहन मधुर गुप्ता, सिद्धार्थ लढ़ा, ललित मोहन जैन, श्याम सुन्दर राठौर, गोविन्द गर्ग वरिष्ठ पत्रकार, अशोक मोहते, जितेन्द्र गोयल एडवोकेट, उत्तम बंसल, श्रीमती ऊषा भार्गव, श्रीमती अर्चना चतुर्वेदी, मनीराम राठौर, राहुल गर्ग, राजकुमार शर्मा (राजू पत्रकार), डॉ. नवनीत गुप्ता, मनीष जैन, मुस्ताक खां एवं विनय झा ने शहर वासियों से 10 मार्च मंगलवार को शाम 4 बजे प्रतिमा स्थल चिंताहरण मंदिर के सामने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की हैं। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.