शिवपुरी-देश मे महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के साथ आमजन भी खड़ा है इस महामारी के बीच शिवपुरी में "मदद बैंक" द्वारा लोगो को जागरूक के साथ मास्को का वितरण किया जा रहा है
शिवपुरी जिले में लगातार जन सेवा करने वाले संस्था "मदद बैंक" द्वारा क्षेत्र में गर्मियों में पौधे रोपण के साथ अब देश मे कोरोना महामारी से लड़ने के लिए " मदद बैंक" द्वारा मातृशक्ति के साथ मिलकर व्यापक पैमाने पर मास्को का निर्माण कर जरूरतमंद लोगों को पुहचने का काम कर रहे है मदद बैंक संस्था के प्रमुख सेवादार बृजेश सिंह तोमर ने माता बहनों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में माता बहन आगे आए, ओर मास्को का निर्माण करें। इस हुते "मदद बैंक" द्वारा उनके घरों में सामग्री पुहचने का काम करेगी।जिसे वो मास्क तैयार कर सके।

