शिवपुरी- देश व प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है शिवपुरी जिले में आज फिर 6 पॉजिटिव मरीज मिले है जो जानकारी मिल रही है सभी एक ही परिवार के, कल जो मरीज आया था उसको मिलाकर परिवार में हुए 7 मरीज हो गई है, अब शिवपुरी में कुल 32 हुई संख्या, इनमे से 22 सही होकर घर जा चुके है, बताया जाता है कि ये tru नेट मशीन से आये है, सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा ने की पुष्टि, अभी ग्वालियर की रिपोर्ट आना बाकी।
