विदिशा - संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम साधक शिष्य वात्सल्य मूर्ति मुनि श्री समतासागर जी महाराज एवं ऐलक श्री निश्चयसागर जी महाराज का विहार खातेगांव से विदिशा की ओर चल रहा है। दैलावाडी के जंगल में आहार चर्या संपन्न हुई। स्वाध्याय इस अवसर पर समाज के प्रवक्ता अविनाश जैन ने सपरिवार पहुचकर गुरूदेव का आशीर्वाद लिया। उक्त अवसर पर भोपाल, औवेदुल्लागंज मंडीदीप भोजपुर से समाज जनों ने पहुंकर सभी ने अपने अपने नगरों में पधारने का अनुरोध मुनिसंघ से किया। इस अवसर पर भोपाल से ब्र. पारस भैयाजी, अविनाश भैयाजी श्री सुरेन्द्र जैन ओवेदुल्लागंज से राजीव जैन पत्रकार, श्री संजीव जैन, खातेगांव से अध्यक्ष श्री सेठी जी मंडीदीप तथा भोजपुर कमेटी के श्री विनोद जैन विदिशा जैन समाज के अध्यक्ष डा. राजीव चौधरी,रवि देवल ऋषभ जैन,सुनीलग्यारसपूर,प्रदीप जैतपुरा, अशोक जैन अरिहंत सहित समाज के आदि बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित थे।
प्रवक्ता श्री जैन ने वताया मुनि श्री की आहार चर्या औवेदुल्लागंज के पश्चात भोजपुर की ओर विहार एवं शनिवार की आहार चर्या की सम्भावना है। सन् 1999 में भोजपुर में चातुर्मास हुआ था उक्त समय मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज भी साथ थे।
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमण्डी की यह रिपोर्ट