कुंडलपुर-आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका रत्न ऋजुमति माता जी का संघ सहित श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में प्रातः काल की बेला में मंगल प्रवेश हुआ। जहां उनके साथ 10 माताजी ने कुंडलपुर में प्रवेश किया। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि मंगल चातुर्मास स्थापना के उद्देश्य से आर्यिका संघ का मंगल आगमन हुआ है।
कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के द्वारा आर्यिका संघ के मंगल आगमन पर भव्य अगवानी की गई। इसके अलावा दो और आर्यिका संघों आर्यिका पूर्ण मति माताजी एवं आर्यिका उपशांत मति माता जी का भी कुंडलपुर में पावन वर्षा योग करने का संकेत आचार्य गुरुवर के द्वारा प्राप्त हुआ है। कुंडलपुर कमेटी के द्वारा तीन आर्यिका संघों के पावन वर्षा योग स्थापित कराने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस मौके पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, नवीन निराला, नेमचंद सराफ, संतोष जैन, रतनचंद्र प्राचार्य, रूपचंद जैन, संजीव शाकाहारी एवं हथकरघा की ब्रह्मचारी गण के साथ कुंडलपुर के श्रावकगणों की उपस्थिति रही।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी
📷 📷