पोहरी-पोहरी विधानसभा में कांग्रेस मध्य प्रदेश के प्रभारी के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को पोहरी विधानसभा में संगठन एवं आगामी विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में कार्यकर्ताओं का मंत्र बोलने के लिए भेजा गया था मंगर राजकुमार पटेल जी की पहली यात्रा यहां कांग्रेसमें आपसी खींचतान और गुटबाजी में तब्दील हो गई यहां तक की एक दूसरे मैं आपस में मारपीट तक होने की नौबत आ गई वही संपूर्ण मामले में स्थानीय कांग्रेसी नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव वर्तमान समय में उपचुनाव कांग्रेश पार्टी के विधायक पद के टिकट के दावेदार एडवोकेट आनंद धाकड़ द्वारा राजकुमार पटेल को शीघ्र विधानसभा प्रभारी से हटाने की मांग प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से की है उन्होंने बताया कि राजकुमार पटेल के नजदीकी रिश्तेदार क्षेत्र में अपनी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं और मध्य प्रदेश कांग्रेश के विधानसभा प्रभारी होने के नाते उनका सार्वजनिक तौर पर दूसरे उम्मीदवार के घर भोजन एवं रात्रि निवास करना कहां तक सही है जबकि उनके लिए रेस्ट हाउस में कमरा बुक था इस तरह के कार्य से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गलत मैसेज जाएगा और आपसी गुटबाजी चरम सीमा पर है लेगी उन्होंने राजकुमार पटेल पर एक गुट विशेष की मदद करने का आरोप लगाया कांग्रेस की टिकट से पहले खींचतान से भाजपाइयों के मुरझाए हुए चेहरे खिलने लग गए हैं