बोराव -धर्मनिष्ट व्यक्तित्व, राजस्थान के सबसे युवा सरपंच श्री अनुराग जैन ने दसलक्षण पर्व, गणेशोत्सव के अंतर्गत जीवदया परोपकार की भावना के तहत 22 अगस्त गणेश चतुर्थी से 1 सितंबर अनन्त चतुर्दशी तक, 11 दिन बोराव पंचायत क्षेत्र मे मांसाहार की दुकान बन्द रखने का सख्त आदेश दिया उन्होनें आदेश जारी किया कि इसका उल्लखन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी अनुराग जैन की इस पहल को बोराव ही नही सम्पूर्ण जगह सराहा गया श्री जैन युवा शक्ति के लिए के लिए मिसाल है और ऐसे व्यक्तित्व से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए
श्री जैन संत सेवा व समाज सेवा में सदा सक्रिय रहते है
अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी की यह रिपोर्ट
