पोहरी में जेल कैदी सहित जिले में 46 कोरोना पॉजीटिव

पोहरी- जिले में सब कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है रोज प्रतिदिन  मामले बढ़ रहे है इसके बाद भी शासन व प्रशासन ने खुली छूट दी है 
आज मेडीकल कॉलेज सहित ग्वालियर से प्राप्त रिपोर्ट में कुल 46 पॉजीटिव आए है
पोहरी में आज जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है इसमें पोहरी उप जेल का कैदी कोरोना पॉजीटिव निकला है बताया जा रहा है कि ग्वालियर में इलाज के लिए गया था इलाज के बाद से अलग सेल में 14 दिन से आराम कर रहा था जिला जेल में भेजने से पहले स्पेंलीग में कैदी कोरोना पॉजीटिव निकला है
10 ITBP करेरा , 2 प्रगति बाजार , 1 छोटा लुहारपूरा , 1 ठंडी सड़क , 1 शिवशक्ति, 1 csc पोहरी, 1 अशोक बिहार, 3 शक्तिपुरम कॉलोनी, 1 इंदिरा कॉलोनी, 1 झांसी रोड रेंज के सामने, 1 पोहरी, 3 ठकुरपुरा, 1 जल मंदिर, 1 भिंड निवासी,1  वार्ड नम्बर एक , 1 गायत्री कॉलोनी, 1 जेल कॉलोनी कोलारस, 1 कार्या, 1 हनुमान बाग पिछोर, 1 लेवा ,1 देहरदा गणेश, 1 सदर बाजार, 1 कोलारस
आज 11 पॉजिटिव में...
2 राजेश्वरी रोड , 1 फतेहपुर ,1 शिवपुरी जेल, 1 श्रीराम कॉलोनी, 1संजय कॉलोनी, 1 मोहनी सागर कॉलोनी,1ठकुरपुरा , 1 cmho आफिस, 1 डिंगवास नरवर , 1 वनस्थली होटल
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.