शिवपुरी|लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश ने आज दिनांक 05.08.2020 को ऑनलाईन वेबीनार के माध्यम से पोक्सो एक्ट ''विशेष लोक अभियोजन की भूमिका रिमांड से अंतिम निर्णय तक'' विषय पर प्रशिक्षण पुरूषोत्तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मप्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मीडिया सेल प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने बताया गया ऑनलाईन वेबीनार में शिवपुरी जिले के समस्त अभियोजन अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया गया। वेबीनार मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला वड़वानी के सचिव हेमंत जोशी,राज्य समन्वयक लोक अभियोजन(पोक्सो एक्टा) सुश्री सीमा शर्मा एवं जिला अभियोजन अधिकारी रतलाम आनील बादल के द्वारा सभी अभियोजन अधिकारियों को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।